परम पूज्य उपाध्याय 108 ज्ञेय सागर जी महाराज का चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह सम्पन्न



डोला पिड़ावा (राज)- परम पूज्य आचार्य 108 शिव सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से निर्मित*
श्री भक्तामर विश्वधाम डोला जी मे परम पूज्य उपाध्याय 108 ज्ञेय सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में मंगल वर्षायोग 2019 का आयोजन दिनांक 22 जुलाई को हषोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।
सबसे पहले श्री आदिनाथ भक्तामर बिधान संगीत की स्वर लहरियो के साथ किया गया। झंड़ारोहन डॉ विकास जैन परिवारजन द्वारा हुआ*
*उसके बाद मंगलाचरण पाठ हुआ। तत्पश्यात श्रदेय इंजीनियर कमल जैन श्यामगढ़ ने  चित्र अनावरण किया
*पाद प्रक्षालन का सौभाग्य  श्री सरदार मल जी जैन इंदौर ने प्राप्त किया। शास्त्र भेट श्री कोमल चंद जैन प्रिंसिपल साहब परिवार जन धीरेन्द्र जैन नरेन्द्र कविता जैन ने किया। मुख्यकलश के पुण्यार्जक श्री सरदार मल जी जैन  इंदौर रहे। द्वितीय कलश के श्री कोमल चंद जैन प्रिंसिपल साहब एवम परिवार तृतीय कलश के श्री इंजीनियर कमल जी जैन शामगढ़ चतुर्थ कलश श्री प्रमोद जी जैन पंचोरी  रहे।  124 वर्ष प्राचीन जैन गजट के बैनर का विमोचन देव शास्त्र गुरु के भक्त उदार मना व्यवहार कुशल प्रभाव शाली इंजीनियर श्री कमल जी  जैन श्यामगढ़ श्री महेंद्र जी जैन इंदौर जीवंधर जैन इंदौर श्री प्रमोद जी जैन इंदौर जैन युवा पत्रकार पारस जैन पार्श्वमणि कोटा ने किया  इस अवसर पर जैन गजट पर  लिखा स्वरचित भजन सुनाकर पार्श्वमणि ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर  कर दिया  l पारस जैन पार्श्वमणि एवम मुकेश जैन कड़ोदिया ने जैन गजट की प्रतियां महाराज जी के कर कमलों में भेट की। उन्होंने जैन गजट में प्रकाशित सामग्री की मुक्त कंठ से प्रशंशा की। विधि विधान की क्रिया  एवम सफल मंच संचालन धर्मेद्र जैन मक्खन जी ने किया । परम पूज्य उपाध्याय ज्ञेय सागर जी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुवे खाई कि जो भी श्रद्धालु यहां पधारे बड़े पुण्यशाली है। डोला जी मंदिर पहले से बहुत उन्नति की ओर अग्रसर है। यह पिड़ावा जैन समाज की अमूल्य निधि है। जैन युवाओं की टीम पिड़ावा द्वारा प्रतिदिन अभिषेक एवम पूजन किया जाता है। विदित हो कि भक्तामर विश्वधाम डोला जी मे परम पूज्य आचार्य शिव सागर जी महाराज की प्रेरणा से चार मंजिला मंदिर में मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान श्री पारस नाथ भगवान और  भक्तामर के 48 महाकाव्य 48 भगवान बीजाक्षर सहित मार्बल पर बहुत ही मनोरम विराजमान किये गए हैं। भगवान आदिनाथ के चरण भी विराजमान है। धर्मसभा में मनीष जैन बनोर वाले बबलू जी जैन बबल राहुल जी जैन प्रदीप जी जैन सुखमाल जैन डॉ सुरेश जैन उपस्थित थे।*
*राष्ट्रीय संवाददाता :-पारस जैन "पार्श्वमणि पत्रकार कोटा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.