शिवपुरी-मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना विक्रम जैमिनी का बरी-पापड़ का व्यवसाय शुरू करने में जहां मददगार साबित हुई हे, वही इस व्यवसाय से वे अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है। जिससे आज उनके परिवार का बेहतर तरीके से भरण पोषण भी हो रहा है। श्री जैमिनी द्वारा बनाए गए पापड़ इतने स्वादिष्ट एवं पोष्टिक है कि वे शिवपुरी जिले के अलावा बैंगलोर के लोगों को भी भा रहे है।
शिवपुरी नगर के छत्री रोड़ निवासी विक्रम जैमिनी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्टेट बैंक आॅफ इंडिया माधवचैक शिवपुरी से बरी-पापड़ के कुटीर व्यवसाय हेतु पांच लाख का ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया। इसके लिए उन्हें 75 हजार रूपए की मार्जिंन मनी भी प्राप्त हुई। श्री जैमिनी का कहना है कि इस व्यवसाय को शुरू कराने में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी धर्म पत्नि की मृत्यु होने पर श्री जैमिनी के ऊपर परिवार की दोहरी जवाबदारी आ गई। वे अपने चार सदस्यीय परिवार की देखरेख के साथ घर पर ही अपना छोटा-मोटा उद्योग शुरू करने का विचार कर उद्योग केन्द्र जाकर संपर्क किया।
केन्द्र के महाप्रबंधक एल.एन.श्रीवास्तव और प्रबंधक श्री रूसिया ने उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वे इस योजना का लाभ लेकर बरी-पापड़ का कुटीर व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय के लिए बैक से ऋण एवं मार्जिन मनी की भी सुविधा मिलेगी। विभाग के माध्यम से श्री जैमिनी का बरी-पापड़ का प्रकरण तैयार कर पांच लाख रूपए का ऋण प्रकरण स्टेट बैंक आॅफ इंडिया माधव चैक द्वारा स्वीकृत किया गया। जिस पर 75 हजार रूपए की मार्जिन मनी का भी फायदा मिला। श्री जैमिनी ने घर पर ही बरी, पापड़, चिप्स एवं मसाले का व्यवसाय शुरू कर दिया। इस व्यवसाय से उन्हें प्रतिमाह 45 हजार रूपए की आमदनी होने के साथ परिवार के चार अन्य सदस्यों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 9 हजार 175 रूपए की बैंक की ऋण की किश्तें भी नियमित जमा कर है। श्री जैमिनी ने बताया कि उड़द, मूंग, कालीमिर्च, रजवाड़ी, चना के बनाए हुए पापड़ 180 रूपए प्रति किलों और मूंग की दाल की बनी हुई बरी 160 रूपए किलों की दर से ‘‘सुषमा ब्राण्ड’’ के नाम से शिवपुरी शहर ही नहीं बैंगलोर तक लोग इसका उपयोग कर रहे है। श्री जैमिनी ने कहा कि इस व्यवसाय को शुरू कराने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना काफी मददगार साबित हुई है।
केन्द्र के महाप्रबंधक एल.एन.श्रीवास्तव और प्रबंधक श्री रूसिया ने उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वे इस योजना का लाभ लेकर बरी-पापड़ का कुटीर व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय के लिए बैक से ऋण एवं मार्जिन मनी की भी सुविधा मिलेगी। विभाग के माध्यम से श्री जैमिनी का बरी-पापड़ का प्रकरण तैयार कर पांच लाख रूपए का ऋण प्रकरण स्टेट बैंक आॅफ इंडिया माधव चैक द्वारा स्वीकृत किया गया। जिस पर 75 हजार रूपए की मार्जिन मनी का भी फायदा मिला। श्री जैमिनी ने घर पर ही बरी, पापड़, चिप्स एवं मसाले का व्यवसाय शुरू कर दिया। इस व्यवसाय से उन्हें प्रतिमाह 45 हजार रूपए की आमदनी होने के साथ परिवार के चार अन्य सदस्यों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 9 हजार 175 रूपए की बैंक की ऋण की किश्तें भी नियमित जमा कर है। श्री जैमिनी ने बताया कि उड़द, मूंग, कालीमिर्च, रजवाड़ी, चना के बनाए हुए पापड़ 180 रूपए प्रति किलों और मूंग की दाल की बनी हुई बरी 160 रूपए किलों की दर से ‘‘सुषमा ब्राण्ड’’ के नाम से शिवपुरी शहर ही नहीं बैंगलोर तक लोग इसका उपयोग कर रहे है। श्री जैमिनी ने कहा कि इस व्यवसाय को शुरू कराने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना काफी मददगार साबित हुई है।
