जेएसजी कोटा द्वारा ग्रुप के सदस्यों के परिजनों के सम्मान में अद्वितीय कार्यक्रम "चरण स्पर्श*सानन्द सम्पन*



कोटा ( राजस्थान)-जेएसजी कोटा द्वारा ग्रुप के सदस्यों के परिजनों के सम्मान में अद्वितीय कार्यक्रम "चरण स्पर्श" का आयोजन टीलेश्वर भवन में रविवार 7 जुलाई को  किया गया। कार्यक्रम में सदस्य अपने माता-पिता के साथ सम्मिलित हुये। कार्यक्रम को शानदार रूप देने में कार्यक्रम संयोजक: कुमार विकास शालिनी जैन,*
*शोभित आयुषी जैन, रवीश राशि जैन, ऐश्वर्य साक्षी जैन ने अहम भूमिका निभाई। अध्यक्ष पंकज सेठी ने सभी परिजनो का आत्मीयता से स्वागत किया और जे एस जी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। सभी उपस्थित परिजनो के चरणों के चिन्हों की प्रतिलिपि सदस्यों को दी गई एवं परिजनों को ग्रुप द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिये गए। परिजनों  और सदस्यों की फोटो भी प्रदान की गई । ग्रुप के सचिव अनुराग जैन ने बताया कि 150 से ज्यादा सदस्य एवं 55 से ज्यादा परिजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।*
*अन्त में सचिव अनुराग जैन द्वारा सभी अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और स्नेहभोज के लिए आमंत्रित किया ।*
*संकलन :- राष्ट्रीय संवाद दाता*
*पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा*
*9414764980*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.