योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी क्षेत्र में जनता के साथ अब कर्मचारी भी मन माने पैसे अवैध बसूली के नाम पर लेने लगे है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार पोहरी से 3 किमी दूर चकराना रोड पर करोड़ो की लागत से बना शासकीय हॉस्पिटल में दिन दहाड़े ही मरीजो ने पार्चा के नाम पर अवैध बसूली शुरू हो गई है ऐसा नही है कि इस अवैध बसूली की जानकरी डॉक्टरों को न हो लेकिन इस खेल में कर्मचारी का साथ देते हुए डॉक्टर दिखाई देते है तभी तो गरीबो को फ्री में एव अन्य मरीजो को 5 रुपए में बनने वाले पार्चा के बदले मरीज से 25 रुपए लिए जा रहे है जब कोई गरीब इसका विरोध करता है तो उस मरीज का इलाज नही किया जाता है लेकिन ज्यादातर मरीज अपने या अपने परिजन के इलाज करने के चलते पैसा दे देता है लेकिन जिसप्रकार से आदिवासियो का शोषण पोहरी हॉस्पिटल में किया जा रहा है तो ऐसा लगता है
प्राप्त जानकरी के अनुसार पोहरी से 3 किमी दूर चकराना रोड पर करोड़ो की लागत से बना शासकीय हॉस्पिटल में दिन दहाड़े ही मरीजो ने पार्चा के नाम पर अवैध बसूली शुरू हो गई है ऐसा नही है कि इस अवैध बसूली की जानकरी डॉक्टरों को न हो लेकिन इस खेल में कर्मचारी का साथ देते हुए डॉक्टर दिखाई देते है तभी तो गरीबो को फ्री में एव अन्य मरीजो को 5 रुपए में बनने वाले पार्चा के बदले मरीज से 25 रुपए लिए जा रहे है जब कोई गरीब इसका विरोध करता है तो उस मरीज का इलाज नही किया जाता है लेकिन ज्यादातर मरीज अपने या अपने परिजन के इलाज करने के चलते पैसा दे देता है लेकिन जिसप्रकार से आदिवासियो का शोषण पोहरी हॉस्पिटल में किया जा रहा है तो ऐसा लगता है
" राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट,वक्त अभी है जितना लूटना है तो लूट "