ग्वालियर-मध्यप्रदेश में लुटेरो या चोरों के हौसले कितने बढ़ रहे है कि पुलिस या प्रशासन नाम का भय मानो खत्म ही हो गया है।
जिस प्रकार से पुलिस के सामने ही शिवपुरी में नशा बिका रहा है वही लूट भी दिनदहाड़े हो रही है।
ग्वालियर नगर में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े फायरिंग करके बैंक की गाड़ी को लूट कर गाड़ी में सवार गनमैन को गोली मार दी गई ।जिसमें मौके पर ही गनमैन की मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात के आधार पर अब पुलिस बदमाशों की खोज कर रही है।
पुरा मामला शहर के कम्पू थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी लिंक रोड का बताया जा रहा है। जहां सिक्योर ट्रांस कलेक्शन कंपनी की गाड़ी मारुति सुजुकी शोरूम और फ्लिपकार्ट के ऑफिस से करीब 7 से 8 लाख रुपए का कलेक्शन कर सिटी सेन्टर एचडीएफसी के लिए जा रही थी। तभी तीन बाइक सवारों ने बैंक कलेक्शन गाड़ी के सामने बाइक लगा दी।
जिस प्रकार से पुलिस के सामने ही शिवपुरी में नशा बिका रहा है वही लूट भी दिनदहाड़े हो रही है।
ग्वालियर नगर में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े फायरिंग करके बैंक की गाड़ी को लूट कर गाड़ी में सवार गनमैन को गोली मार दी गई ।जिसमें मौके पर ही गनमैन की मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात के आधार पर अब पुलिस बदमाशों की खोज कर रही है।
पुरा मामला शहर के कम्पू थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी लिंक रोड का बताया जा रहा है। जहां सिक्योर ट्रांस कलेक्शन कंपनी की गाड़ी मारुति सुजुकी शोरूम और फ्लिपकार्ट के ऑफिस से करीब 7 से 8 लाख रुपए का कलेक्शन कर सिटी सेन्टर एचडीएफसी के लिए जा रही थी। तभी तीन बाइक सवारों ने बैंक कलेक्शन गाड़ी के सामने बाइक लगा दी।
फिर पिस्टल तानकर हाथ ऊपर करने के लिए कहा। गगमैन रमेश तोमर ने जैसे ही गन निकालने की कोशिश की तभी एक बदमाश ने गममैन पर गोली चला दी जो सीधे उसके गले में जाकर लगी। जिससे गनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने गाड़ी चालक रंजीत पर गोली से फायर किया जिसके छर्रे उसे लगे।
वहीं बदमाशों को देखकर कैशियर रितेश घबराकर गाड़ी से उतरकर तुरंत भाग निकला। कैशियर को भागता देख एक बदमाश ने उस पर भी फायर किया लेकिन कैशियर ने बचकर भाग निकला। इसके बाद बदमाश भी पैसों से भरा बैग और गार्ड की बंदूक लेकर भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची कंपू थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुट गई है।

