कर्नाटक में राजनीतिक संकट,सरकार को अभी खतरा नही



दिल्ली-देश मे जिस प्रकार से केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के विधायको का दल बदलने का क्रम थम नही रह है विधायक दल बदल रहे है या इस्तीफा दे रहे है ऐसा ही अब बंगाल के बाद कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहरा गया है. कांग्रेस के 9 और जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. अगर इनका इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इन विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल करीब 11 विधायक बेंगलुरु से मुंबई पहुंच गए हैं. वे यहां रेनेसां होटल में रुकेंगे. कर्नाटक के सियासी संकट को देखते हुए कांग्रेस के आला नेताओं ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक की. इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोहरा, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए

गठबंधन को कोई खतरा नहीं: कांग्रेस नेता
कर्नाटक में केसी वेणुगोपाल कांग्रेस नेताओं के साथ बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और लिंगायत नेता शमनूर शिवशंकरप्पा ने कहा, कुछ नहीं होगा. ये विधायक इस्तीफे की धमकी दे रहे थे क्योंकि इन्हें मंत्रीपद नहीं मिला. वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे. गठबंधन को कोई खतरा नहीं है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.