नेमावर-आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज ससंघ सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में 14 जुलाई को ससंघ चातुर्मास के लिए समारोहपूर्वक कलश स्थापना करेंगे। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों समाजजनों के आने की संभावना है। चातुर्मास चार माह चलेगा। इस दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पिच्छि परिवर्तन, निष्ठापन समारोह चातुर्मास पश्चात होगा।
आचार्यश्री के ससंघ सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र में चातुर्मास करने से जैन समुदाय में हर्ष एवं उत्साह है। माना जा रहा है अब दो दशकों से भी अधिक समय से यहां निर्माणाधीन पंच बालयति एवं त्रिकाल चौबीसी जिनालय व संत निवास का कार्य अत्यंत द्रुतगति से पूर्ण होगा। अगले दो वर्षों में पंचकल्याणक समारोहपूर्ण कर नवनिर्मित जैन मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। साथ ही अन्य योजनाएं जैसे हथकरघा उद्योग, गुरुकुल आदि भी साकार होने की संभावनाएं आचार्यश्री के आशीर्वाद से पूर्ण होगी। प्रतिदिन सुबह आचार्यश्री निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। समाजजनों को प्रवचन के माध्यम से धर्मावलंबी बना रहे हैं। प्रतिदिन प्रदेश व अन्य प्रदेशों से श्रावकों का यहां आगमन दर्शनार्थ हो रहा है। जानकारी सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कैलाशचंद जैन ने दी।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी