सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का राज्य स्तरीय नोडल टीम ने किया निरीक्षण



पोहरी-शिवपुरी डीईओ परीक्षा हरिओम चतुर्वेदी एवं एडीपीसी एम यू शरीफ के निर्देशन में सतत एवं  व्यापक मूल्यांकन पर आधारित (सीसीई) प्रशिक्षण  का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है | प्रशिक्षण के दूसरे दिन मॉडल स्कूल पोहरी में,  छत्रपति शिवाजी सदन के द्वारा प्रार्थना सभा के आयोजन से प्रशिक्षण की शुरुआत की गई , जिसमें महेश सोनी द्वारा मंच का संचालन एवं समाचार पत्र का वाचन किया गया जिसने सभी की साथियों की सहभागिता  रही | प्रार्थना सभा  मैं आज के कैलेंडर  का बाचन,  राष्ट्रगान, सरस्वती बंदना , प्रतिज्ञा , सुभाषित / अमृत वचन., समाचार पत्र का वाचन , जन्मदिन अभिनंदन , प्राचार्य का संबोधन , पी टी एरोबिक्स , राष्ट्रगीत सभी निर्धारित समय 20 मिनट में समाप्त किये | इसके बाद दूसरे सदन रानी  दुर्गावती ने भी क्रमश इनका प्रस्तुतीकरण किया |कार्यक्रम का संचालन  सदन के लीडर बाइस राम वर्मा ने  किया एवं  अन्य सदनों ने समीक्षा की |   इसके बाद मास्टर ट्रेनर अवधेश सिंह तोमर द्वारा समीक्षा के साथ कमियों को दूर करने के सुझाव दिये गये |


प्रशिक्षण के दौरान वाटर कलर का प्रयोग करते पेंटिंग , अखबार से क्राफ्टिंग  प्रशिक्षणार्थीयों ने की |  बौद्धिक एवं विश्लेषणात्मक  प्रश्न पत्र तैयार कराये |5-5 प्रश्न बनाने को दिए गए | चाय और भोजन के बाद  मास्टर ट्रैनर अशोक शर्मा ने मोटीवेशन गीत "कलम के हैं सिपाही, हम कम नहीं किसी से " का चारों सदनों की सक्रिय सहभागिता के साथ गायन किया | इसके बाद सुई और धागा लेकर तुरपाई एवं बटन लगा कर शिक्षकों में रचनात्मक कौशल का विकास किया और अंत में लघु नाटक का किया गया | जिसमें शिवाजी सदन के द्वारा स्वच्छता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई | भोपाल से निरीक्षण टीम का इसी बीच आगमन हुआ उन्होंने प्रशिक्षणार्थीयों से ,लिये गए प्रशिक्षण से संबंधित चर्चा की एवं मूल्यांकन शालाओं में किस प्रकार से किया जाएगा और किस प्रकार से दस्तावेज़ीकरण किया जाना है
इस पर विस्तृत चर्चा की | शंकाओं का मौके पर ही समाधान किया गया | प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियां एवं सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए  श्रीमती चित्रलेखा पचौरी द्वारा अनेक  उदाहरण प्रस्तुत किए गए एवं दीपक सोनी द्वारा सीसीई की अवधारणा का एन सी एफ- 5 से संबंध बताया एवं प्रशिक्षणार्थीयों से चर्चा की | और मास्टर ट्रैनरों की बैठक कर बहुत प्रशंसा के साथ, कल की रूपरेखा और प्रशिक्षण को अधिक रोचक बनाने के टिप्स दिये |
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी एम के शर्मा ,मास्टर  ट्रेनर अशोक शर्मा ,अवधेश तोमर ,एल एल जाटव ,सुदामा चूड़ीकार ,राजेंद्र कुजूर एवं मॉडल स्कूल शिवपुरी प्राचार्य  विनय बेहरे  ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया |
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.