जहाजपुर -अतिशय क्षेत्र के रूप में जहाजपुर काे पहचान दिलाने वाले स्वस्तिधाम में अब बालिकाओं के लिए स्कूल और छात्रावास का संचालन भी हाेगा। यह घोषणा आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने शनिवार काे चातुर्मास कलश स्थापना के माैके पर की। माताजी ने स्वस्ति धाम की योजनाओं व मंदिर निर्माण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शीतला माता मंदिर के सामने राजू मीणा के मकान की खुदाई के दाैरान निकली प्रतिमा काे नेमीनाथ स्वामी के रूप में बताते हुए कहा कि यह भगवान मोक्ष कल्याणक के दिन प्रकट हुई है। कलश स्थापना आयोजन में कोटा, भीलवाड़ा व बूंदी से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। उन्हाेंने बताया कि आचार्य ज्ञानसागरजी महाराज के सान्निध्य में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव 31 जनवरी 2020 से 7 फरवरी 2020 तक मनाया जाएगा। पंच कल्याणक प्रतिष्ठ महाेत्सव कमेटी का गठन किया व पदाधिकारियाें काे शपथ दिलाई गई। कमेटी में काेटा के विनोदकुमार जैन, अध्यक्ष ज्ञानेंद्रकुमार जैन को महामंत्री बनाया गया। इस दौरान स्वस्ति धाम कमेटी के अध्यक्ष जोहरीलाल जैन आदि उपस्थित थे। इधर, मंदिर में भगवान सुव्रतनाथ एवं हाल ही जहाजपुर में मकान खुदाई में प्राप्त नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी