कोटा (राज)-आज तलवंडी में विराजमान परम पूज्य सौम्य नंदिनी माताजी ससंघ पूज्य जिनका की चातुर्मास महावीर नगर विस्तार दिगंबर जैन मंदिर में होगा आज सकल समाज के पदाधिकारी द्वारा चतुर्मास की पत्रिका का विमोचन किया गया इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री विमल ना'ता जी कार्याध्यक्ष जेके जैन साहब जी प्रकाश जी बज विमल जी वर्धमान महामंत्री श्री श्री विनोद जी टोरोडी कोषाध्यक्ष प्रकाश जी टोरा महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती निशा जी वेद सकल समाज के अन्य पदाधिकारी श्रीमान प्रकाश चंद जी दीपपुरा श्रीमान नरेश जी जैन वेद श्री ऐश्वर्या पाटोदी दीपक जी डीसीएम मनोज जी जैसवाल तलवंडी दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री सुरेश जी चांदवाड चतुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री नवीन जी दोराया महामंत्री पारस जैन पत्रिका महावीर नगर विस्तार दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष हेमंत जी डूंगरवाल महामंत्री पवन जी टोरा पवन जी जैन आरके पुरम श्रीमती सुनीता जी वेद श्रीमती मृदुला जी जैन अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे*
प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाददाता पारस जैम "पार्श्वमणि पत्रकार*
प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाददाता पारस जैम "पार्श्वमणि पत्रकार*

