मॉडल स्कूल पोहरी में देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने लगाये ठुमके



पोहरी--बाल सभा में शासकीय मॉडल स्कूल पोहरी में छात्रों ने देशभक्ति गीतों, एवं भागड़ा,नागिन डांस ट्यून पर छात्राओं न जमकर ठुमके लगाये |
सी सी ई के तहत समस्त हाई और हायर सैकड्री स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को बालसभाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रथम शनिवार को, पूर्व में लॉटरी में मिले विषय पर  निबंध लेखन, दूसरे शनिवार को संवंधित विषय पर आशुभाषण, तीसरे शनिवार को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम और चौथे शनिवार को लघुनाटक और नृत्यकला का आयोजन किया जाता है |
    चौथे शनिवार को आज कक्षा 9 और 10 वी के चार चार सदन बनाये गये जिन्होंने अपनी अपनी प्रस्तुति दी | रानी लक्ष्मी वाई सदन ने दहेज पर नाटक का मंचन किया जिसे प्रथम पुरूष्कार मिला | रानी दुर्गावती सदन ने देश मेरा रंगीला पर नृत्य किया | और वह द्वितीय स्थान पर रहे  | "स्वैग से करेंगे सबका स्वागत " पर महाराणा प्रताप सदन के बच्चों ने ठुमके लगाये |और वे तीसरे स्थान पर रहे | बच्चों ने अपनी अपनी कलाओं की सुन्दर प्रस्तुति दी |
सदनों के लीडर राहुल धाकड., कु. शिल्पी दीक्षित और धीरेन्द्र कुशवाह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और त्रितीय स्थान मिला |
सभी छात्रों ने हर्ष ध्वनियों से उत्साहवर्धन किया |
   इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा ने, डिजीटल एवं साउंड सपोर्ट अमरदीप श्रीवास्तव और महेश सोनी ने किया, समस्त कार्यक्रम कुवेर कुशवाह ने  अपने कैमरे में कैद किया | कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एम के शर्मा ,राजेन्द्र धाकड.सत्यनारायण वर्मा , रामजीलाल प्रजापति, पातीराम आदिवासी और रिच्या शर्मा आदि उपस्थित रहे |
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.