पौधरोपण यज्ञ-आओ सवारे अपनी शिवपुरी..मदद बैंक के प्रयास ला रहे है रंग,



शिवपुरी-"महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने मदद बैंक के सेवा प्रकल्प "पौधरोपण यज्ञ-आओ सवारे अपनी शिवपुरी"में अपनी आहुति देते हुये आज "पर्यटक स्वागत केंद्र"में पौधरोपण किया।उन्होंने निरन्तर निखरते जा रहे पार्क के स्वरूप पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये मदद बैंक के प्रयासों की सराहना की साथ ही गर्मी के दिनों में पौधे बचाने के लिये ईजाद की गयी देशी ड्रिप सिस्टम की तकनीकी प्रक्रिया को भी समझा।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे पर्यावरण का सरंक्षण करना व नए पौधे लगाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जिसके लिये सम्मिलित प्रयासों की महती आवश्यकता है।मदद बैंक ने उनका आभार व्यक्त करते हुये उन्हें गुणकारी ओषधि मीठी तुलसी(स्टीविया)के पौधे भेट किये...
शिवपुरी जिले में पत्रकार ब्रेजश सिंह तोमर मदद बैंक के माध्यम से पौधरोपण के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है।लोगो से अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए लोगो से अपील कर रहे है
साँसे हो रही कम,आओ पौधे लगाये हम...*
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.