सागवाड़ा-ऋषभ वाटिका में धर्म सभा हुई। धर्म सभा को संबोधित करते आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने कहा कि समाज में सबको आपस में मिलकर रहने से समाज और व्यक्ति का विकास होता है। अपनी मान्यता अपने पास रखो, लेकिन जब भी किसी से मिलो तो मुस्करा कर मिलो। भगवान महावीर का सिद्धांत भी यही कहता है। जियो और जीने दो। आचार्य गुरुवर ने कहा कि पानी का आगमन प्रकृति के लिए जरूरी है और संत का आगमन समाज के लिए जरूरी है
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

