योगेन्द्र जैन पोहरी -पोहरी दैनिक स्वदेश एव मध्यप्रदेश शासन से अधिमान्य पत्रकार संतोष शर्मा के पिता रिटायर वनकर्मी मुकुंदलाल शर्मा उम्र 78 साल का वुधबार को सुबह पोहरी में निधन हो गया था । बुधबार को उनका अंतिम संस्कार पोहरी मुक्तिधाम पर किया गया । पत्नी सहित एक पुत्र ,पुत्र वधु तथा छः पुत्री का भरापूरा परिवार वह छोड़ गए हैं। उनका पैतृक आवास पोहरी नगर में है।
उनके निधन की सूचना मिलने के बाद यहां शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।
उनके निधन पर पत्रकार प्रदीप भैया जी,इत्याक खान,भैया काजी,योगेन्द्र जैन,रोहित शर्मा,देवीसिंह जादौन, अभिषेक शर्मा,राहुल जैन,हितेश जैन सहित आदि ने शोक व्यक्त किया है
उनके निधन की सूचना मिलने के बाद यहां शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।
उनके निधन पर पत्रकार प्रदीप भैया जी,इत्याक खान,भैया काजी,योगेन्द्र जैन,रोहित शर्मा,देवीसिंह जादौन, अभिषेक शर्मा,राहुल जैन,हितेश जैन सहित आदि ने शोक व्यक्त किया है