गुरु पुर्णिमा पर अनूठी मिसाल 5 शहरो की समाज द्वारा 72 बेटियों की शिक्षा का खर्च वहन का संकल्प



बिजोलिया-पार्श्वनाथ जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र में  मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजा का विशेष आयाेजन हुआ। यहां बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाऑ का संदेश प्रसारित हुआ ताे सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर व काेटा के श्रद्धालुअाें ने मुनि के समक्ष जयपुर संस्कृत स्कूल की 72 बेटियाें काे पढ़ाने का वचन दिया।
12वीं बाेर्ड में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली बिजौलिया की तीन व कोटा की दो बेटियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। नसीराबाद के शादिया परिवार ने समाज की इन पांचों बेटियाें का सम्मान किया। दिल्ली की अमरलता ने पांच बेटियों को गोद लेकर इनकी पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए कमेटी को भेंट किए। समारोह में जयपुर संस्कृत स्कूल की करीब 250 छात्राएं आई थीं। कार्यक्रम में बिजौलिया सहित कोटा, जयपुर, भीलवाड़ा, अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, ललितपुर, गुना, आनंदनगर रामगंजमंडी आदि  शहराें से भक्त पहुंचे। वही दिल्ली से आई एक श्राविका ने 5 बेटियों के लिए अनुदान दिया । शायद इससे अच्छी गुरु पुर्णिमा क्या होगी गुरुवर की प्रेरणा उनका मार्गदर्शन जन जन का कल्याण कर रही है  जिसकी अनूठी मिसाल बिजोलिया मे देखने कॉ मिली
          संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.