सवाईमाधोपुर-गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा व भक्ति पूर्वक मनाया गया। वर्षायोग समिति के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में ससंघ विराजित आचार्य निर्मल सागरजी की शिष्या भारत गौरव गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी की प्रतिष्ठाचार्य पं. सुरेश जैन शास्त्री के निर्देशन एवं वर्षायोग समिति के संयोजन में भाव पूर्ण भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने गुरु भक्ति का पुण्य अर्जित किया।
पूजार्थियों की पोशाकों एवं भक्ति नृत्यों के दृश्यों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पूजन के दौरान जबलपुर की भजन गायिका प्रीति जैन ने भक्ति की रस धार बहाकर श्रद्धालुओं को नृत्य के सरोवर में डुबो दिया। इससे पांडाल भक्ति रस से सराबोर हो गया।
देव शास्त्र गुरु की भक्ति मंगलमय विशुद्धमति माताजी
आर्यिका विशुद्धमति माताजी ने अपनी अमृतमयी वाणी का श्रद्धालुओं को रसपान कराते हुए कहा कि जो व्यक्ति देव-शास्त्र-गुरु की श्रद्धापूर्वक भक्ति करता है उसका जीवन मंगलमय होता है। मंगल उद्बोधन उपरांत सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। धर्म सभा के मंच का संचालन आर्यिका विज्ञमति ने किया। साथ ही उन्होने गुरु मा के प्रति भाव भींने उद्गार प्रगट किये
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी
पूजार्थियों की पोशाकों एवं भक्ति नृत्यों के दृश्यों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पूजन के दौरान जबलपुर की भजन गायिका प्रीति जैन ने भक्ति की रस धार बहाकर श्रद्धालुओं को नृत्य के सरोवर में डुबो दिया। इससे पांडाल भक्ति रस से सराबोर हो गया।
देव शास्त्र गुरु की भक्ति मंगलमय विशुद्धमति माताजी
आर्यिका विशुद्धमति माताजी ने अपनी अमृतमयी वाणी का श्रद्धालुओं को रसपान कराते हुए कहा कि जो व्यक्ति देव-शास्त्र-गुरु की श्रद्धापूर्वक भक्ति करता है उसका जीवन मंगलमय होता है। मंगल उद्बोधन उपरांत सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। धर्म सभा के मंच का संचालन आर्यिका विज्ञमति ने किया। साथ ही उन्होने गुरु मा के प्रति भाव भींने उद्गार प्रगट किये
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी