शिवपुरी- राज्य सरकार का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त 2019 को शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत बमरा में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले की सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर आयोजन के पूर्व सभी कार्यालय प्रमुख अपने ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी से ग्राम बमरा के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के क्लस्टर की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। 24 अगस्त को पोलोग्राउण्ड शिवपुरी से बस द्वारा शिविर स्थल हेतु प्रातः 08 बजे प्रस्थान किया जाएगा। सभी अधिकारी पोलोग्राउण्ड शिवपुरी पर प्रातः 7.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम 24 अगस्त 2019 को जिले की जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत बमरा मेें किया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चयनित विकासखण्ड पोहरी के एक गांव का चयन कर जिले के ऐसे समस्त जिला अधिकारी जिनके विभाग की योजनाओं का आम जनता से सीधा संबंध है। वे सभी अधिकारी एक ही वाहन में चयनित ग्राम का भ्रमण कर उस ग्राम में शासकीय योजनाओं का अवलोकन एवं भ्रमण करेंगे। भ्रमण किए जाने वाले गांव का नाम गोपनीय रखा जाएगा। भ्रमण के समय अधिकारी गांव में मौजूद शासकीय संस्थाओं, स्कूल आंगनवाड़ी केन्द्र, हाॅस्टल, उचित मूल्य की दुकान, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत कार्यालय आदि का भ्रमण एवं निरीक्षण करें। स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन आंगनवाडी केन्द्रों में वितरण होने वाले पोषण आहार, स्कूल में शिक्षण कार्य आदि का भी अवलोकन किया जाएगा। भ्रमण का कार्यक्रम सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक रहेगा। भ्रमण उपरांत दोपहर 02 बजे से विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन ग्राम बमरा में किया जाएगा। भ्रमण के दौरान सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।