शिवपुरी- सदभावना दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने सदभावना दिवस पर जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज प्रातः 11 बजे एकत्रित हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चैकीकर सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि ‘‘हम जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेंगे और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवेधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे।’’