शिवपुरी- सड़क दुर्घटना के पांच व्यक्तियों की मृत्यु होने पर मृतको के बैध वारिसों को प्रत्येक को 15 हजार रूपए की राशि के मान से कुल 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने स्वीकृत की है।
कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी से जारी आदेश में ग्राम दिनारा इमलिया तहसील करैरा निवासी मृतक महेन्द्र पुत्र पुत्र रमेश लोधी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस पिता रमेश पुत्र मगन लोधी को, माधवनगर तहसील व जिला शिवपुरी निवासी मृतक रामसिंह पुत्र श्री लालचंद कुशवाह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस पिता पत्नी श्रीमती रामश्री कुशवाह को, शक्तिपुरम कालोनी खुड़ा तहसील व जिला शिवपुरी निवासी मृतक श्री अरविंद पुत्र श्री रघुवर दयाल शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस पत्नी श्रीमती मिथलेश शर्मा को, रमलता मोहल्ला तहसील कोलारस निवासी मृतक श्रीमती ममता पत्नी मोहन बाल्मीक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस पुत्र विशाल बाल्मीक तथा ग्राम देहरदासड़क तहसील कोलारस निवासी मृतक श्रीमती गुलाब बाई वेवा स्व.श्री रमेश ओझा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस पुत्र दीपू ओझा को 15-15 हजार रूपए की राशि की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।