योगेन्द्र जैन पोहरी- शिवपुरी जिले अंतर्गत आने वाले अटल सागर बांध के आज 8 गेट खुल दिए गए है।लगातार गुना,अशोकनगर,भोपाल में जो रही बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर है शिवपुरी जिले का बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क तोड़ गया है।आज खुले 8 गेट से पहले अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सूचना दे दी थी।
जब गेट खुलने की सूचना पर आस पास के हजारों की संख्या में पर्यटक पुहंच गए है लेकिन सुरक्षा के वहा कोई इंतजाम नही है जिसमे लगता है कि प्रशासन कोई गभीर हादसे के इंतजार में है
जब गेट खुलने की सूचना पर आस पास के हजारों की संख्या में पर्यटक पुहंच गए है लेकिन सुरक्षा के वहा कोई इंतजाम नही है जिसमे लगता है कि प्रशासन कोई गभीर हादसे के इंतजार में है