भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार और DNN न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ़ डॉ राकेश पाठक को प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था 'मधुवन' द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्जनात्मक अभिव्यक्ति के लिये "श्रेष्ठ कला आचार्य अलंकरण" से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में यह अलंकरण पिछ्ले वर्षों में वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक,विजयदत्त श्रीधर,महेश श्रीवास्तव,राजेन्द्र शर्मा, रमेश नैय्यर आदि को मिल चुका है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में यह अलंकरण पिछ्ले वर्षों में वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक,विजयदत्त श्रीधर,महेश श्रीवास्तव,राजेन्द्र शर्मा, रमेश नैय्यर आदि को मिल चुका है।
संस्था निदेशक पं सुरेश तान्तेड़ और अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया है कि यह अलंकरण संस्था 18अगस्त को शाम 5.30बजे मानस भवन,भोपाल में आयोजित होने वाले 39वें अलंकरण समारोह में प्रदान किया जायेगा।
इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के सात कला मनीषी अलंकृत होंगे।इनमें पत्रकारिता के क्षेत्र से डॉ पाठक के अलावा लोक संस्कृति संरक्षक पं नंद किशोर शर्मा(जैसलमेर), साहित्यकार बटुक चतुर्वेदी(भोपाल), सिने अभिनेता गोविंद नामदेव(मुंबई), शास्त्रीय गायक पं उल्हास कशालकर(पुणे),समाजसेवी डॉ एस एन गुप्ता(शुजालपुर)और हस्तशिल्पी,चित्रकार डॉ ज्योति स्वरूप शर्मा (जोधपुर)को 'श्रेष्ठ कला आचार्य अलंकरण' प्रदान किया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा होंगे और अध्यक्षता साहित्यकार संतोष चौबे करेंगे।। वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त शर्मा (जयपुर)विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के सात कला मनीषी अलंकृत होंगे।इनमें पत्रकारिता के क्षेत्र से डॉ पाठक के अलावा लोक संस्कृति संरक्षक पं नंद किशोर शर्मा(जैसलमेर), साहित्यकार बटुक चतुर्वेदी(भोपाल), सिने अभिनेता गोविंद नामदेव(मुंबई), शास्त्रीय गायक पं उल्हास कशालकर(पुणे),समाजसेवी डॉ एस एन गुप्ता(शुजालपुर)और हस्तशिल्पी,चित्रकार डॉ ज्योति स्वरूप शर्मा (जोधपुर)को 'श्रेष्ठ कला आचार्य अलंकरण' प्रदान किया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा होंगे और अध्यक्षता साहित्यकार संतोष चौबे करेंगे।। वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त शर्मा (जयपुर)विशिष्ट अतिथि होंगे।