भारी बारिश नदी नाले उफान पर,मड़ीखेड़ा बांध के गेट खुले जाएंगे,निचले इलाकों में अलर्ट जारी



योगेन्द्र जैन शिवपुरी - शिवपुरी जिले में पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बना अटल सागर बांध इस बार शिवपुरी जिले में हुई कम बारिश से खाली रहने की उम्मीद थी।लेकिन जिस प्रकार से अशोकनगर,गुना में भारी बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर है सिंध नदी के उफान के चलते दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी का खतरा बढ़ रहा है ग्राम पचावली, भड़ोता, गोरा, टीला आदि गांव में आवागमन ठप्प। सिंध नदी में भारी पानी आने के बाद अटल सागर बांध भी लबालब हो गया है इस लिया  अटल सागर बांध से पानी छोड़ जाएगा
 पहले निचले इलाकों के अलर्ट जारी कर दिया है।शिवपुरी जिले में अटल सागर बांध के गेट खुले से पर्यटको की संख्या बढ़ने लगेगी
भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर जिलों में हो रही वारिश से आया सिंध में उफान। अटलसागर बांध के कभी भी खुल सकते है गेट।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.