योगेन्द्र जैन पोहरी- देश मे आज आजादी की 73 वी वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से हर्षउल्लास के साथ मनाई जा रही है।आज सुबह से ही बच्चे हाथ मे राष्ट्रीय ध्वज लेकर अपने अपने विद्यालयों में जा रहे थे। आज पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने विधायक कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता एव जनता के साथ ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता भी मौजूद थे इस अवसर पर विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने देश की आजादी में वाले महान पुरुषों को याद किया
