योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बमरा में आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में मंच पर जब जनता की संबोधित करते हुए पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री मात्र घोषणा करके चले गए ।लेकिन हकीगत में सरकुला डेम के लिए कुछ नही किया में लगातार क्षेत्र की इस सबसे बड़ी परियोजना के लिए जनता के लिए लड़ाई लड़ी है लेकिन अब पोहरी नगर सहित आस पास की पानी एव सिंचाई की समस्या बहुत जल्द दूर होने वाली है। विधायक रांठखेड़ा ने कहा कि सरकुला डेम जल्द ही धरातल पर अपना रूप लेगा।खुद महाराज सिंधिया एव मुख्यमंत्री कमलनाथ एव प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह के साथ में जल्द ही सरकुला डेम का भूमिपूजन होगा अब जनता की पानी की समस्या एव सिंचाई समस्या बहुत जल्द दूर होगी।

