बारिश का पानी भी नहीं डिगा सका देशभक्ति का जज़्बा,हुआ रंगारंग कार्यक्रम



योगेन्द्र जैन पोहरी। पोहरी में इस बार भी राष्ट्रीय पर्व आजादी की 73 वी वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।सुबह से देश भक्ति का जज्बा बच्चों से लेकर युवा में साफ दिखाई दे रहा है बच्चे हाथ मे राष्ट्रीय ध्वज लिया कार्यक्रम स्थल के लिए बढ़ रहे थे कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद, राष्ट्रगान, सलामी, मध्यप्रदेश गान, उसके बाद जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश-वाचन किया गया।
योगा प्रदर्शन के पश्चात स्वतंत्रता दिवस के 73वाँ राष्ट्रीय पर्व पर शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय प्राँगण के रंगमंच पर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
      भारी बारिश के चलते भी बच्चों में देशभक्ति का जज़्बा कम प्रतीत नहीं हो रहा था। मंचासीन मुख्य अतिथि प्रद्युम्न वर्मा, क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़, अरविंद चकराना जनपद उपाध्यक्ष पोहरी,एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी, तहसीलदार ओ.पी.राजपूत, जनपद सीईओ अरविन्द्र शर्मा, शिक्षा सहा.संचालक मेहता तथा अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा भारी बारिश के चलते भी कार्यक्रम के अंत तक अपने आपको जोड़े रखा। वर्षा के दौरान भी बच्चों में साहस एवं देशभक्ति का जज़्बा साफ दिखाई दे रहा था।
      सांस्कृतिक प्रभारी श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के तहत विभिन्न शासकीय- अशासकीय विद्यालयों द्वारा देशभक्ति से सरावोर अनेक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। जिनमें एकाँकी प्रहसन में पोहरी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत "पुलवामा अटैक" प्रथम, संस्कार पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा अमन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वोकल गायन में तवला-हारमोनियम एवं अन्य वाद्ययंत्रों के साथ प्रथम स्थान रहा शासकीय कन्या हाईस्कूल "अए वतन अए वतन" एवं द्वितीय अमन पब्लिक स्कूल तथा समान अंक आने पर द्वितीय स्थान पर पोहरी पब्लिक स्कूल रहा। इसी क्रम में अभिनय के साथ गीतों की प्रस्तुति में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से अमन पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत "तिरंगौ म्हारे देश कौ" प्रथम स्थान पर, शासकीय कन्या विद्यालय द्वितीय तथा उत्कृष्ट विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा।
      सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा परेड-सलामी का शानदार प्रदर्शन किया गया। स्वामी विवेकानंद स्कूल के बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत "योगा" को भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
      कार्यक्रम के अंत में  विधायक सुरेश धाकड़ एवं मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष वर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्राफी दी गई। निर्णायक मण्डल के  जजों के लिए सादर स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए। हाईस्कूल की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली रायजिंग पब्लिक हाईस्कूल की छात्रा कु.वैष्णवी बंसल को मंच से सम्मान दिया गया। शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय भटनावर का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर प्रभारी प्राचार्य अचल कुशवाह को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। रामलखन शर्मा प्रधान आरक्षक रीडर-2 एसडीओपी कार्यालय, मुकेश परमार  आरक्षक पुलिस थाना पोहरी, आकाश कुशवाह कम्प्यूटर ऑपरेटर आईसीडीएस, भवर सिंह धाकड़ वीएसी, बाबूलाल कुशवाह शिक्षक आदि कर्मचारियों को मंच से सम्मानित किया गया।
      इस अवसर पर सेकड़ों की संख्या में दर्शक तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.