- शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री एव प्रदेश के खाद्यान्न मंत्री प्रधुम्न तोमर ने आज कोलारस क्षेत्र के दौरों के दौरान ग्राम तेंदुआ में ग्रामीणों की शिकायत को गभीरता से लेते हुए तत्काल राशन की दुकान का निरीक्षण किया एव निरीक्षण के दौरन खाद्यान्न में मिट्टी मिली पाई गई तत्काल मौके पर राशन की दुकान को सील कर आगे की कार्रवाई को लेकर अधिकारियो को निर्देशित किया है।
प्रभारी मंत्री जी थोड़ा ध्यान शिवपुरी जिले की ज्यादातर दुकान पर इसी प्रकार की समस्या है लेकिन कुछ दबंग या आपके पार्टी के कार्यकर्तो होने के चलते अधिकारी भी ग्रामीणों की सुनवाई नही करते है ज्यादातर क्षेत्र में तो राशन माफिया ग्रामीणों पर हावी है आपके पूर्व दौरों पर हुई शिकायत का अभी तक निराकरण नही हुआ है आप खुद खाद्यान्न मंत्री के साथ प्रभारी मंत्री होने के बाद भी खाद्यान्न व्यबस्था जिले में चारो खाने चित है तो प्रदेश के अन्य जिले में क्या हाल होता होगा।
प्रभारी मंत्री जी थोड़ा ध्यान शिवपुरी जिले की ज्यादातर दुकान पर इसी प्रकार की समस्या है लेकिन कुछ दबंग या आपके पार्टी के कार्यकर्तो होने के चलते अधिकारी भी ग्रामीणों की सुनवाई नही करते है ज्यादातर क्षेत्र में तो राशन माफिया ग्रामीणों पर हावी है आपके पूर्व दौरों पर हुई शिकायत का अभी तक निराकरण नही हुआ है आप खुद खाद्यान्न मंत्री के साथ प्रभारी मंत्री होने के बाद भी खाद्यान्न व्यबस्था जिले में चारो खाने चित है तो प्रदेश के अन्य जिले में क्या हाल होता होगा।