पोहरी-पोहरी क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक सुरेश रांठखेड़ा आज स्वामी विवेकानंद विद्यालय में पुहंचे जहाँ पर विद्यालय परिवार द्वारा विधायक सुरेश रांठखेड़ा का विद्यालय परिवार की संचालिका शशिभरत धाकड़ एव प्राचार्य भानू प्रताप धाकड़ द्वारा शॉल व श्री फल एव तिलक लगाकर विधायक सुरेश रांठखेड़ा का स्वागत किया । इस अवसर पर क राजेन्द्र पिपलोदा एव अरविंद सरैया का भी विद्यालय परिवार ने स्वागत किया।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

