शिवपुरी। मप्र खेल विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शिवपुरी की टीम ने फायनल मुकाबले में ग्वालियर को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। इससे पहले शिवपुरी ने अशोकनगर को 6-0 से और मुरैना को 2-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। फायनल में शिवपुरी ने ग्वालियर को 2-1 से पीटा। जिला खेल अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता अशोकनगर जिले के शाडोरा में आयोजित हुई जिसमें शिवपुरी ने फरचम लहराया। टीम कोच के रूप में अब्दुल रज्जाक खान ने टीम का नेतृत्व किया। शिवपुरी की इस जीत पर शिवपुरी की खेल प्रेमी जनता खिलाडिय़ों, शिक्षकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने विजेता टीम को बधाई दी है। फायनल मुकाबले में शिवपुरी टीम के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने दो गोल किए।

