फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बच्चे भी शरीर को फिट रखें: मुन्नालाल कुशवाह 

शिवपुरी । खेल दिवस के उपलक्ष्य में शा.उ.मा क्रिकेट में खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्र्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बच्चों को खेलों से जुडऩे और स्वस्थ्य रहने के लिए शपथ ग्रहण कराइ गई प्रभारी प्राचार्य श्रीमती उमा चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में मेजर ध्यानचन्द्र के जीवन पर प्रकाश डाला और उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं खेल शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचंद जी द्वारा उनके 22 वर्ष के हॉकी के जीवन काल में जो उपलब्धियां भारत को दिलाई उस पर चर्र्चा की उन्होंने बताया वह चन्द्रमा की रोशनी में अपनी पेक्टिस करते थे। उन्होंने 400 से भी अधिक गोल किए और 1928, 1932, 1936 में ओल्पिक में स्वर्ण पदक दिलाया। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ में श्रीमती इंदू पाराशर, श्रीमती ममता श्रीवास्तव, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति शर्र्मा, वंदना राठौर, एके राजौरिया, जगदीश धाकड़, बकार अहमद, दिलीप सक्सेना एवं स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके पश्चात बच्चों द्वारा दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम को भी देखा गया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों का क्रिकेट मैच, चेयर रेस आयोजित कराई गई। स्टापु सदस्यों के बीच में भी खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित कराई।

68 वां विमुक्त दिवस समारोह 31 अगस्त को भोपाल में 


शिवपुरी ब्यूरो। म.प्र. कांग्रेस विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंह बेडिय़ा ने जानकारी में बताया है कि 68 वां विमुक्त दिवस 31 अगस्त 2019 को म.प्र. शासन कमलनाथ जी मुख्यमंत्री अतिथि होंगे जबकि विमुक्त घुमक्कड़ जाति विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकाम विशिष्ट अतिथि होंगे। यह आयोजन विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जातियों बंजारा, लोहपीटा, बेडिय़ा, पारदी, कंजर, कुचबंदिया, सिकलीगर, सपेरे, अगरिया, बघेल आदि के लिए स्वतंत्रता दिवस की भांति महत्व रखता हैं। इसमें जिला शिवपुरी से बड़ी संख्या में विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्धघुमक्कड़ जजा वर्ग के लोग शामिल होंगे। डॉ. अशोक बेडिय़ा ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की लिए समस्त नागरिकों से अपील की हैं


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.