शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल फतेहपुर रोड स्कूल प्रांगण में गुरूवार को लॉयन्स क्लब शिवपुरी हैरीटेज द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लॉयन्स क्लब की मल्टीपल चेयरपर्सन लॉयन शकुंतला गोयल शामिल हुई जबकि अध्यक्षता लॉयन्स क्लब के प्रांतपाल लॉयन अशोक ठाकुर द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीडीजी लॉयन विनोद गोयल एवं पीडीजी लॉयन राजेन्द्र गंगवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। पौधारोपण के इस कार्यक्रम में 51 पौधे रोपेकर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि लॉयन शकुंतला गोयल ने वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रांतपाल लॉयन अशोक ठाकुर ने शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए लॉयन्स क्लब शिवपुरी हैरीटेज के अध्यक्ष लॉयन डॉ. पंकज भास्कर, सचिव सुनील तिवारी एवं समस्त सदस्रूों को बधाई देकर भविष्य में इसी प्रकार जन सेवा के कार्यक्रम करके लॉयनवाद की परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। साथ ही श्री ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। आज वृक्षों की कटाई तेजी से हो रही है इसलिए हम सभी लोगों को मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण दूषित न हो। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब शिवपुरी सेंट्रल की लॉयनेस श्रीमती किरण ठाकुर, लॉयन डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, लॉयंस क्लब हैरीटेज कोषाध्यक्ष राजेन्द्र काले, कीर्ति गाला, उपासना श्रीवास्तव, विकुल जैन, बालि गाला, राजेश सोनी, कल्पना बुधराजा, सीपी गुप्ता, हर्ष सक्सेना, तृप्ति शर्मा, शिल्पी तोमर, भारती अग्रवाल, पुष्पेन्द्र अष्ठाना ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

