पोहरी के जितेंद्र ने पर्यावरण बचाने के लिए बनाए मिट्टी के गणेश जी



पोहरी- पर्यावरण को बचाने के लिए लगातर देश व दुनिया मे प्रयास किए जा रहे है।इसके लिए लोगो को विभिन्न अभियान चलाकर जागरूक भी किया जा रहा है। जनता इसके प्रति जागरूक भी हुई है ऐसा ही एक संदेश पोहरी निवासी जितेंद्र शर्मा ने दिया है। पोहरी के निवासी जितेंद्र शर्मा ने पर्यावरण को बचाने के लिए इस बार मिट्टी के  गणेश जी बनाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है  जितेंद्र ने बताया कि उन्हें बचपन से मिट्टी से मूर्तियां बनाने का शौक था। "उन्होंने पर्यावरण के बारे में कहा कि हमें पूरी तरह से  eco-friendly वस्तुओं का  इस्तेमाल करना चाहिए इससे पर्यावरण को कोई खतरा नहीं है। यह पूरी तरह पर्यावरण को  लाभ पहुंचाते हैं और इन्हें नष्ट होने में  ज्यादा समय नहीं लगता।"  जितेन्द्र की इस पर्यावरण को लाभ पहुंचाने वाली इस कोशिश से  उनके परिजन और दोस्त बहुत खुश हैं वो मिट्टी के गणेश जी को अपने घर में सात दिन  तक विराजमान कर विधिवत पूजा करने और फिर  नियमानुसार सागर में विसर्जित करेंगे  विसर्जन के बाद यह मूर्ति  १ से २ घंटे के अंदर  जल में विलय हो जाएगी। जितेंद्र ने जो मूर्ति बनाई है वो बहुत सुंदर भी है जितेंद्र शर्मा की इस पहल की लोगो ने सराहना की है ।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Waah Bhai aapki is सराहनीय पहल का हम भी हिस्सा बनेंगे

    ReplyDelete