पोहरी- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रवक्ता मनोज शर्मा केपी जैन जिला संयोजक जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत एवं मनमोहन जाटव ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा 1 जनवरी 2004 के बाद सभी विभागों के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर नवीन पेंशन योजना एन पी एस लागू की गई थी
जिसमें 10 परसेंट अंशदान कार्मिक का एवं 10:00 पर्सेंट अंशदान सरकार द्वारा दिया जाता है उस राशि को कंपनी द्वारा निवेश किया जाता है जो शेयर मार्केट आधारित योजना है जिसमें जोखिम अधिक रहता है एवं न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है इसके खिलाफ एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु मध्य प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करने एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया गया था उस वचन को निभाने के लिए मुख्यमंत्री जी से एक प्रतिनिधिमंडल भी मिलेगा संगठन की प्रांतीय बैठक दिनांक 1 सितंबर 2019 को गांधी भवन भोपाल में होने जा रही है जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन पर विचार किया जाएगा एवं आने वाले समय में भोपाल में एक बड़ा आंदोलन हो इसके बारे में विचार विमर्श किया जाएगा बैठक में सम्मिलित होने के लिए अपील करने वालों में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन शिवपुरी के जिला संयोजक के पी जैन जनक सिंह रावत जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा मनमोहन जाटव मध्य प्रदेश कोर कमेटी सदस्य राकेश खरे नंद किशोर पांडे वीरेंद्र रावत जय कुमार शर्मा मनोज बाथम राजकुमार सरैया सुनील वर्मा अरविंद सरैया विपिन पचौरी दीपक मांझी सुरेंद्र सिंह लोधी प्रतिभा सिंह सुल्तान आदिवासी जगदीश शर्मा प्रदीप नरवरिया राजेश सेन सहित अन्य साथियों ने अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने की अपील की है

