स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री तोमर करेंगे ध्वजारोहण



शिवपुरी-देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्नसिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी में 15 अगस्त 2019 को प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान होगा। प्रातः 09.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण उपरांत प्रातः 09.10 बजे मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन करेंगे। प्रातः 09.20 बजे हर्षफायर भी किया जाएगा। प्रातः 09.25 बजे संयुक्त परेड का आकर्षक मार्चपास्ट होगा। प्रातः 09.40 बजे समारोह की मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 09.45 बजे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रातः 10.25 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
                                
*
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.