जिला अधिकारियों ने मारोरा अहीर का भ्रमण कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

पोहरी-राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी जिला अधिकारी पोहरी जनपद पंचायत के ग्राम मरोरा अहीर में पहुंचकर गांव का भ्रमण कर समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही भी की। 
जिला अधिकारीगण जिला मुख्यालय स्थित पोलोग्राउण्ड शिवपुरी से एकत्रित होकर एक ही बस से सुबह 08 बजे पोहरी जनपद के लिए रवाना हुए। जहां वे सभी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के ग्राम मरोरा अहीर पहुंचे। संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा गांव का भ्रमण कर उनके विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण की भी कार्यवाही की। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एच.पी.वर्मा ने मरोरा अहीर के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से हिन्दी, गणित आदि से संबंधित प्रश्न के साथ संविधान निर्माता, राष्ट्रपिता के संबंध में भी छात्र-छात्राओं से जानकारी ली। छात्र-छात्राओं द्वारा बिना संकोच के सही जवाब दिए। जिसके लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। श्री वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि 20 अगस्त से 30 अगस्त तक पटवारी गिरदावरी का कार्य कर रहे है। इसके लिए किसान भाई अपनी बोनी की सही एवं पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने बताया कि मंगलवार एवं गुरूवार को पटवारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनेगें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही की। 
इस दौरान अधिकारियों के अलग-अलग दलों द्वारा गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र स्कूल, छात्रावास, उपस्वास्थ्य केन्द्र आदि का भी अवलोकन कर ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एच.पी.वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी  मुकेश सिंह सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.