शिवपुरी-शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में मंगलवार की दोपहर टीवी वार्ड में भर्ती एक मरीज की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल के आरएमओ सहित पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि टीवी वार्ड में मरीज कल से भर्ती था इस दौरान आज दोपहर में खून से लथपथ उसकी लाश मिली। मरीज जिस पलंग पर भर्ती था वही पर किसी व्यक्ति ने इसे मौत के घाट उतार दिया। मरीज का नाम सुरेश शाक्य निवासी लुधावली शिवपुरी बताया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सोमवार को मरीज को सांस लेने में तकलीफ के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे मेडिकल वार्ड से टीबी वार्ड में शिफ्ट किया गया था।
धारदार हथियार से हत्या-
अस्पताल में भर्ती मरीज सुरेश की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है। जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ आरके ऋषीश्वर ने बताया कि मरीज जिस वार्ड में भर्ती था वहां पर उसकी खून से लथपथ लाश मिली है। हमने पुलिस को सूचना दी पुलिस जांच कर रही है।
धारदार हथियार से हत्या-
अस्पताल में भर्ती मरीज सुरेश की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है। जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ आरके ऋषीश्वर ने बताया कि मरीज जिस वार्ड में भर्ती था वहां पर उसकी खून से लथपथ लाश मिली है। हमने पुलिस को सूचना दी पुलिस जांच कर रही है।
निजी सुरक्षा एजेेंसी को होता है लाखों रुपए का भुगतान-शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं इन्हेंं हर महीने डेढ़ से दो लाख रुपए का भुगतान होता है उसके बाद भी अस्पताल परिसर के अंदर वार्ड में किसी मरीज की हत्या हो जाना सुरक्षा में भारी चूक है। निजी सुरक्षा के बीच मरीज की हत्या से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है।यहां बतादें की अब से पूर्व भी असलताल की निजी सुरक्षा व्यवस्था पर सबाल खड़े होते रहे है।मरीजों के सामान चोरी हो जाने के अलाबा और भी कई घटनाएं यहां घटित हो चुकीं है,लेकिन आज हत्या के मामले ने अस्पताल की निजी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।