कोटा (राज)-भारत गौरव अवार्ड युवा रत्न की उपाधि से सुशोभित, दसलक्षण के दस उपवास अनेक बार करने वाले, श्रमण संस्कृति पाठशाला के संस्थापक और आधार, जिनके सान्निध्य में पाठशाला के कई अधिवेशन हो चुके है, JSG फेडरेशन द्वारा* *जैनरत्न* से सुशोभित वर्तमान में चांदखेड़ी अतिशय क्षेत्र के महामंत्री, जिटो के संरक्षक, सूरज बाई ट्रस्ट के अध्यक्ष,दादाबाड़ी एवं तलवंडी छात्रावास के ट्रस्टी, हाड़ोती अल्पसंख्यक समिति के सदस्य है
विज्ञापन जगत में जो राजस्थान में प्रथम स्थान पर है।
अनेक संस्थाओं में प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष में जिनकी सक्रिय भागीदारी हे, ऐसे सरल मना, नियमपूर्वक जिनधर्मचर्या पालन करने वाले, देव शास्त्र गुरु के अनन्य भक्त, प्रतिवर्ष दशलक्षण पर्व में दस उपवास करने वाले नरेश जी वैद सा.* *को कल दिल्ली के होटल ताज में आयोजित समारोह में सामाजिक एवं विज्ञापन कार्यों के लिए भारत गौरव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड* *से सम्मानित किया गया !
प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि
विज्ञापन जगत में जो राजस्थान में प्रथम स्थान पर है।
अनेक संस्थाओं में प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष में जिनकी सक्रिय भागीदारी हे, ऐसे सरल मना, नियमपूर्वक जिनधर्मचर्या पालन करने वाले, देव शास्त्र गुरु के अनन्य भक्त, प्रतिवर्ष दशलक्षण पर्व में दस उपवास करने वाले नरेश जी वैद सा.* *को कल दिल्ली के होटल ताज में आयोजित समारोह में सामाजिक एवं विज्ञापन कार्यों के लिए भारत गौरव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड* *से सम्मानित किया गया !
प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि