मंदिर प्रांगण में किया पौधरोपण,पर्यावरण को हरा भरा रखने का लिया संकल्प



उमेश लोधी उमरीकलां- जिले के उमरीकलां कस्बे में रविवार को नवयुवक मंडल द्वारा कस्बे के हनुमान मंदिर पर पौधरोपण किया गया जिसमें अशोक आंवला,शीशम,गुलमोहर एवं कई फलदार और छायादार पौधे लगाए पौधरोपण करने से पहले सुबह मंदिर प्रांगण में सभी सदस्य एकत्रित हुए और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की अगर पर्यावरण को हरा भरा रखना है तो पौधरोपण करना जरुरी इसलिए सर्वसमिति द्वारा मंदिर प्रांगण में पौधरोपण किया गया और सभी ने पौधो की देखभाल एवं उनका बच्चों की तरह लालन पालन का संकल्प लिया साथ ही समिति के सदस्यों ने बताया की प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग पौधे की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें प्रत्येक सदस्य अपने अपने पौधे की जबतक देखभाल करेगा तबतक की वह एक वृक्ष बनकर तैयार न हो जाये आपको बता दें की यहाँ गनीमत यह रही की उमरी कलां कस्बे में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं में भी पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए जमकर उत्साह दिखा और महिलाओं ने पौधरोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर जनपद सदस्य नाहरसिंह लोधी,बदामसिंह गुर्जर,मुलायमसिंह लोधी,केशव बघेल,वृंदावन लोधी,ब्रजेन्द्र लोधी,अजबसिंह लोधी,आनंद सेन,संतोष लोधी,ब्रजकिशोर लोधी,वीनस लोधी,कमलसिंह लोधी,अनिल लोधी,रामकिशन लोधी,पत्रकार उमेश लोधी सहित ग्राम की महिलाऐं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.