योगेन्द्र जैन पोहरी-जी है अपने सही सुना मध्यप्रदेश में अब शिवराज सरकार नही कमलनाथ सरकार आ गई है।सरकार बदलने के बाद जिस प्रकार से लगातार विधुत विभाग में विधुत कटौती का आलम रहा। उस से लगातार कमलनाथ सरकार की साख खराब होती चली गई। जब अधिकारियो व कर्मचारियो पर भाजपा का होने का आरोप भी लगातार लगा।धीरे धीरे विधुत कटौती में सुधार हुआ।
लेकिन एक बार फिर कमलनाथ सरकार की साख पर पोहरी विधुत विभाग के अधिकारी लगातार पलीता लग रहे है। पोहरी में विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो का एक छत्र राज पोहरी क्षेत्र में चल रहा है विधुत विभाग के जे ई श्रीवास्तव की तो मनमानी का आलम यहां है कि घर मे ही नियम बनाकर पोहरी क्षेत्र में लागू कर देते है लेकिन पोहरी में किसी कि हिम्मत जो जनाब से कुछ बोल सके।ऐसे ही रुतवे के अधिकारी व कर्मचारियो का राज पोहरी में चलता आ रहा है।सीधी साधी जनता चुप चाप अधिकारी से डरकर अपने दिन कट रही है।अभी हाल में ही पोहरी क्षेत्र में पुराने मीटर बदलकर नए मीटर लगाने का नियम लगाकर घर घर मीटर बदले जा रहा । लेकिन पोहरी में मीटर सही होने के बाद भी ठेकेदार के लड़कों द्वारा उपभोक्तो को परेशान कर नए मीटर लगाए जा रहे है ।
जबकि नए मीटर का भी पैसा उपभोक्तओं से बसूला जाएगा।जबकि पुराने मीटर का जब उपभोक्ता पैसा दे चुके है तो नए मीटर का पैसा क्यों उपभोक्ता देगा।जब इस मामले में विधुत विभाग पोहरी के जे ई श्री वास्तव से बात करनी चाही तो श्री मान को इतना समय कहा कि क्षेत्र की जनता से बात सके लगातार कई दिनों तक फ़ोन लगाने के बाद भी फोन पर बात नही हुई ।जबकि क्षेत्र में इस प्रकार से जनता विधुत विभाग के अधिकारी से परेशान है जबकि जनता की भाजपा राज् से बुरी स्थिति कमलनाथ सरकार में होती दिखाई दे रही है। अब
ऐसा लगता है कमल"नाथ" सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में कोई कसर पोहरी बिजली विभाग के अफसर नही छोड़ने वाले है
कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियो का भी भय नही है विधुत विभाग के अधिकारी को-पोहरी क्षेत्र में अधिकारियो को राज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है ।पोहरी में विधुत विभाग पोहरी में पदस्थ जे ई श्रीवास्तव की ऊपरी पुहंच के चलते जिले के अधिकारी भी भय खाते दिखाई देते है क्षेत्र की जनता की माने तो एक शिकायत पर जे ई का कहना था कि मेरा कोई कलेक्टर या जनप्रतिनिधि कोई कुछ नही बिगड़ा सकता है मेरी ऊंची पुहंच है में अपनी मर्जी से जहाँ भी जाता हूं और अपनी मर्जी से ट्रांसफर करवा लेता हूं देखिये अधिकारियो का जलबा की कलेक्टर व जनप्रतिनिधियो का भय भी नही रहा ह
लेकिन एक बार फिर कमलनाथ सरकार की साख पर पोहरी विधुत विभाग के अधिकारी लगातार पलीता लग रहे है। पोहरी में विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो का एक छत्र राज पोहरी क्षेत्र में चल रहा है विधुत विभाग के जे ई श्रीवास्तव की तो मनमानी का आलम यहां है कि घर मे ही नियम बनाकर पोहरी क्षेत्र में लागू कर देते है लेकिन पोहरी में किसी कि हिम्मत जो जनाब से कुछ बोल सके।ऐसे ही रुतवे के अधिकारी व कर्मचारियो का राज पोहरी में चलता आ रहा है।सीधी साधी जनता चुप चाप अधिकारी से डरकर अपने दिन कट रही है।अभी हाल में ही पोहरी क्षेत्र में पुराने मीटर बदलकर नए मीटर लगाने का नियम लगाकर घर घर मीटर बदले जा रहा । लेकिन पोहरी में मीटर सही होने के बाद भी ठेकेदार के लड़कों द्वारा उपभोक्तो को परेशान कर नए मीटर लगाए जा रहे है ।
जबकि नए मीटर का भी पैसा उपभोक्तओं से बसूला जाएगा।जबकि पुराने मीटर का जब उपभोक्ता पैसा दे चुके है तो नए मीटर का पैसा क्यों उपभोक्ता देगा।जब इस मामले में विधुत विभाग पोहरी के जे ई श्री वास्तव से बात करनी चाही तो श्री मान को इतना समय कहा कि क्षेत्र की जनता से बात सके लगातार कई दिनों तक फ़ोन लगाने के बाद भी फोन पर बात नही हुई ।जबकि क्षेत्र में इस प्रकार से जनता विधुत विभाग के अधिकारी से परेशान है जबकि जनता की भाजपा राज् से बुरी स्थिति कमलनाथ सरकार में होती दिखाई दे रही है। अब
ऐसा लगता है कमल"नाथ" सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में कोई कसर पोहरी बिजली विभाग के अफसर नही छोड़ने वाले है
कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियो का भी भय नही है विधुत विभाग के अधिकारी को-पोहरी क्षेत्र में अधिकारियो को राज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है ।पोहरी में विधुत विभाग पोहरी में पदस्थ जे ई श्रीवास्तव की ऊपरी पुहंच के चलते जिले के अधिकारी भी भय खाते दिखाई देते है क्षेत्र की जनता की माने तो एक शिकायत पर जे ई का कहना था कि मेरा कोई कलेक्टर या जनप्रतिनिधि कोई कुछ नही बिगड़ा सकता है मेरी ऊंची पुहंच है में अपनी मर्जी से जहाँ भी जाता हूं और अपनी मर्जी से ट्रांसफर करवा लेता हूं देखिये अधिकारियो का जलबा की कलेक्टर व जनप्रतिनिधियो का भय भी नही रहा ह

