भोपाल-मुनिश्री निकलंक सागर जी महाराज ने कहा कि जब हम मंदिर में प्रवेश कर घंटे की ध्वनि बजाते हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा और दूषित विचार दूर हो जाते हैं। संतोष रूपी जल से जीवन में पवित्रता आती है। व्यक्ति का लोभ बढ़ने पर एक दिन इच्छा उसके बाद आकांक्षा और तृष्णा में परिवर्तित हो जाता है
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

