JSG संगिनी चम्बल सिटी का "सेवा सप्ताह" सम्पन्न



कोटा (,राज)-माँ चर्मण्यवती के पावन तट पर बसी शिक्षण के लिए सम्पूर्ण भारत मे सुविख्यात ओधोगिक एवम धर्म प्राण नगरी कोटा में*
संगिनी JSG चम्बल सिटी द्वारा ग्रुप अध्यक्ष श्रद्धा जैन के नेतृत्व में 11 अगस्त से 18 अगस्त तक "सेवा सप्ताह" मनाया गया।*
11अगस्त को अनंतपुरा में वृक्षारोपण किया गया। 12 अगस्त को गायों को चारा खिलाया  गया। 13 अगस्त को "अपना घर" में प्रभुजी को भोजन कराया गया। 14 अगस्त को स्कूल के बच्चों को बैग वितरित किया गए। 15 अगस्त पर "स्वछता अभियान" के अन्तर्गत स्कूल की बच्चियो  सेनेटरी नेपकीन वितरित किये गए। 16 अगस्त को दानबाड़ी में कबूतरों को दाना डाला गया। 17 अगस्त को बाड़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्रि एवं कपड़े एकत्रित किये गये। सेवा सप्ताह के अंतिम दिन 18 अगस्त को ग्रुप द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया।
*इस अवसर पर वार्ड पार्षद राखी गौतम मुख्य     अतिथि रही साथ में जैन युवा राष्ट्रीय  पत्रकार गौरव पारस जैन  पार्श्वमणि  भी उपस्तिथ रहे।*
*पूरे सप्ताह के कार्यों में *अध्यक्ष- श्रद्धा जैन, पूर्वाध्यक्ष- रेणु लुहाड़िया,*उपाध्यक्ष- संगीता जैन, कोषाध्यक्ष अर्चना जैन एवं सहसचिव रजनी जैन का *अविस्मरणीय  सहियोग* *रहा।*सभी* ग्रुप मेम्बर ने इस कार्यक्रम में बड़ी उत्साह से भाग लिया। फेडरेशन डे के अवसर पर JSG संगिनी को सेवा सप्ताह में किये गए कार्यों के लिए ज़ोन कोर्डिनेटर द्वारा सम्मानित किया गया।
*संकलन :-राष्ट्रीय संवाद दाता*
*पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.