जिन सहस्रनाम व्रत उद्यापन 20 कोजो वीतरागी सर्वज्ञ व हितोपदेशी हों, वे ही सच्चे देव हैं सौम्यनन्दिनी माताजी



कोटा-आर्यिका सौम्यनन्दिनी माताजी के सान्निध्य में जिन सहस्रनाम व्रत उद्यापन 20 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से संत नामदेव भवन में आयोजित किया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया।
दिगंबर जैन मंदिर महावीर नगर विस्तार योजना में आर्यिका सौम्यनन्दिनी माताजी ने प्रवचन में बुधवार को कहा कि जो वीतरागी सर्वज्ञ व हितोपदेशी हों, वे ही सच्चे देव हैं। जो इन्द्रीय के विषयों की चाह नहीं रखते, आरम्भ नहीं करते, परिग्रह नहीं रखते, जो सदा ज्ञान, ध्यान व तप में लीन तथा पापों से दूर रहते हैं, उन्हें सच्चे गुरु कहते हैं।
     संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.