ग्वालियर में बाल बाल बचे सांसद



ग्वालियर-उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट सेसांसद रवि किशन रविवार को बाल-बाल बच गए। दरअसल, ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय उनका विमान एक बड़े विमान हादसे का शिकार होने से बच गया। बताया गया कि इंजन में खराबी के चलते उनका विमान हवा में ही लहराने लग गया था। हालांकि, समय रहते ही विमान को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद रवि किशन ग्वालियर में आयोजित स्वेच्छानुदान राशि वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम समापन के बाद दिल्ली जाते समय जैसे ही उनके विमान ने एयरपोर्ट पर उड़ान भरी कि वह आसमान में जाकर लहराने लगा। पायलट ने समय रहते चतुराई से विमान को ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही उतार लिया। 
बताया गया कि विमान के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गई थी। हादसे का शिकार होने से बचे सांसद रवि किशन ने कहा, 'भगवान की कृपा थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।' 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.