शिवपुरीः लंबे समय बाद क्षेत्र में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौर बन ही गया है इस दौर में में कार्यकर्तोओ से भी मुलाकात होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एव पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 14-15 अक्टूबर को जहां करेरा और पोहरी विधानसभा में जनसम्पर्क कर भ्रमण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस विधानसभा टेम्पू-ट्रक दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सात्वनां देंगे। ज्ञात रहे गत 07 अक्टूबर को कोलारस तहसील के ए.बी. रोड पूरनखेड़ी पर टेम्पू-ट्रक भिडंत में 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। पूर्व सांसद सिंधिया को इस दुर्घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभारी मंत्री एवं पार्टीजनों को सहायता के लिये निर्देश दिए और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी स्वयं 14 अक्टूबर को लुकवासा क्षेत्र के ग्राम उकावल, रिजौदा, बसंतपुरा, लुकवासा पहुंचकर ऑटो हादसे में मृत हुए व्यक्तियों को शोक संवेदना देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय सिंधिया 13 अक्टूबर को श्योपुर से प्रस्थान कर शिवपुरी रात्रि विश्राम करेंगे, उपरांत 14 अक्टूबर सोमवार को शिवपुरी से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर 10ः45 पर उकावल, 11ः00 बजे रिजौदा, 11ः30 बजे बसंतपुरा और 11ः45 पर लुकवासा पहुंचेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एव पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 14-15 अक्टूबर को जहां करेरा और पोहरी विधानसभा में जनसम्पर्क कर भ्रमण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस विधानसभा टेम्पू-ट्रक दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सात्वनां देंगे। ज्ञात रहे गत 07 अक्टूबर को कोलारस तहसील के ए.बी. रोड पूरनखेड़ी पर टेम्पू-ट्रक भिडंत में 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। पूर्व सांसद सिंधिया को इस दुर्घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभारी मंत्री एवं पार्टीजनों को सहायता के लिये निर्देश दिए और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी स्वयं 14 अक्टूबर को लुकवासा क्षेत्र के ग्राम उकावल, रिजौदा, बसंतपुरा, लुकवासा पहुंचकर ऑटो हादसे में मृत हुए व्यक्तियों को शोक संवेदना देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय सिंधिया 13 अक्टूबर को श्योपुर से प्रस्थान कर शिवपुरी रात्रि विश्राम करेंगे, उपरांत 14 अक्टूबर सोमवार को शिवपुरी से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर 10ः45 पर उकावल, 11ः00 बजे रिजौदा, 11ः30 बजे बसंतपुरा और 11ः45 पर लुकवासा पहुंचेंगे।

