बैराड़ । देशभर मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया जा रहा है उसी क्रम मे कल मंगलवार को विश्व परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड द्वारा शस्त्र पूजन व भव्य रैली का आयोजन किया गया। नगर के भदेरा माता मंदिर पर वहिप बजरंग दल ने शस्त्र पूजन कर रैली का प्रारंभ किया जोकि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए धोरिया रोड़ पर स्थित विहिप बजरंग कार्यालय पर अतिथि आभार व महा़आरती के साथ समाप्त की गई। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विभाग संयोजक नरेश ओझा, जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह, जिला मंत्री विनोद पुरी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर शस्त्र पूजन व भगवान राम व हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात अतिथि सम्बोधन के दौरान विभाग संयोजक नरेश ओझा ने कहा कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन करना समाज को अपनी संस्कृति और अपने शास्त्र के साथ शस्त्र का परिचय देना है और समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए दशहरे पर सम्पूर्ण देशभर मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल शस्त्र पूजन करता है साथ ही जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि रैली निकालने का मुख्य महत्व संगठन व हिन्दू समाज को संगठित होने से परिभाषित करना है और समाज मे संगठन के कार्यो का प्रदर्शन करना एवं हिन्दू समाज की एकता प्रदर्शन समाज मे करना है जिला मंत्री विनोद पुरी ने कहा कि इन सब कार्यक्रमो को करने से हमे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और संगठन की छवि समाज तक पहुंचती है कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुये प्लास्टिक व विदेशी बस्तुओ का प्रयोग न करने की भी बात भी कही। और संगठन के विस्तारक को बढाने के लिए समाज को संगठन से परिचय काने के लिए समय समय पर कार्यक्रम करने की भी बात कही। विजय यात्रा नामक रैली मे बैराड़ नगर सहित आसपास के लोग भी उपस्थित रहे, रैली का नगर के लोगो द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया यात्रा गाजे - बाजे के साथ राम भगवान के भजनो के साथ बड़े गी शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई पुलिस प्रशासन की भी देखरेख रैली के दौरान रही। कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारियों से महावीर कर्ण जिला सेवा प्रमुख, सचिन मांझी, बैराड़ विहप अध्यक्ष दिलीप मरैया, संयोजक अंकित गुप्ता, मंत्री बुद्धि प्रकाश शर्मा,ब्रजेनद्र सिंह तोमर, तुलाराम यादव, प्रदीप त्रिवेदी, धीरज व्यास, संजय तोमर, महेन्द्र तोमर भरत परिहार, छोटू ओझा, गोलू रामगढ़, धीरज व्यास, राघवेन्द्र छोटू गुप्ता, ब्रजेश धाकड़, योगेश बर्मा, प्रिन्स प्रजापति, रवि गोयल, अजमेर चिड़ार, अंकित शर्मा,राजकुमार दांगी,हेमंत अमित, शिवांसु,गोलू गुरू, सोनू दीपेश ओझा,सुनील शर्मा पत्रकार, धीरज ओझा पत्रकार आदि दौ सैंकड़ा से अधिक की संख्या मे हिन्दू भाई उपस्थित रहे।

