पोहरी- पोहरी नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर एवं नगर पंचायत की सीमा एवं क्षेत्र निर्धारण हेतु एक बैठक का आयोजन एसडीएम पल्लवी वैध एवं तहसीलदार ओपी राजपूत की उपस्थिति में किया गया, जिसमें संबंधित सभी सात पंचायतों के सचिव, पटवारी, बीएलओ, आर आई तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पोहरी नगर पंचायत में कुल मिलाकर 15 वार्ड बनाए गए हैं जिनकी चतुर सीमा एवं नजरी नक्शा तैयार किया गया है इन सभी वार्डों को मतदाता सूचियों के अनुरूप एवं जनसंख्या के मान से निर्धारित किया गया है।
