पोहरी-: पोहरी राष्ट्रीय मानव अधिकार एव अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र माथुर की अनुसंशा पर पोहरी में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर देबीसिंह जादौन को नियुक्त किया गया है देबीसिंह को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर पोहरी के सभी लोगो ने उनके उज्वल भविष्य कि कामना कि है लोगो का कहना है कि अब ब्लॉक स्तर पर भी मानव अधिकारों से लोग जागरूक होंगें ब्लॉक अध्यक्ष बंनने पर सभी ने बधाई दी बधाई कर्ता में प्रदीप गुप्ता ,योगेंद्र जैन ,उपेंद्र भदौरिया , संतोष शर्मा ,नरेंद्र सिंह जादौन, रोहित शर्मा , हामिद खान हितेश जैन, राहुल जैन , राशिद खान सहित कई लोगो ने बधाई दी
