वर्ष 2008 में गणिनी आर्यिका विशुद्घ मति माताजी द्वारा हाड़ौती की पावन माटी कोटा मे आर्यिका दीक्षा प्रदान की गई थी ऐसे अद्वितीय पल सदा सदा जीवंत रहेगे, इन पलो को देखने के लिए गुमानपुरा मल्टी पर्पस स्कूल लाखो की संख्या मे उपस्तिथ था सारे विश्व की निगाहें कोटा की और दृष्टि पात हो रही थी
कुछ अविस्मरणीय पल जो आज भी अंकित है दृश्यो के साथ दीक्षा दिवस पर शत शत वन्दामि और यही कामना करते है आपका सयम मय जीवन और वृद्धिगत हो
द्वारा पदमकुमार सुलोचना अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमण्डी

