चमत्कार जी -सकल दिगंबर जैन समाज और स्वर्ण विशुद्ध वर्षायोग समिति के तत्वाधान मे अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी जैन मंदिर मे नमोकार मंत्र के अखंड जाप की पूर्णता के क्रम मे विश्व शांति महायज्ञ किया गया इसी कड़ी मे धूमधाम से श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा
वर्षायोग समिति के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया भक्ति से सराबोर इस आलोकिक महोत्सव मे गिरनार गौरव आचार्य श्री निर्मलसागर जी महाराज की परम शिष्या भारत गौरव गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी संघ का सानिध्य मिला विधान श्री सुरेश जी शास्त्री निवाई के कुशल मार्गदर्शन मे हुआ व केशव एंड पार्टी भोपाल की स्वर लहरियों के बीच नमोकर मंत्र की पूर्णाहुति पर अग्नि कुमार देवो की प्रतिकात्मक वेश्भूषा मे भक्तो द्वारा यज्ञ मे आहुती देकर विश्व शांति की कामना की
कार्यक्रम की कड़ी मे हवन पूर्णाहुति उपरांत भगवान आदिनाथ की अष्ट धातु की प्रतिमा को मंत्रोचार के साथ आलोकिक मानव चालित रथ मे विराजित कर राकेश बाकलीवाल के मार्गदर्शन मे रथयात्रा आरभ हुयी वही गुरूवार रणथभोर नवयुयक मण्डल के सदस्य भक्ति भाव के साथ रथ खीच रहे थे अध्यक्ष महोदय व अन्य इन्द्र परिवेश मे चवर ढुला रहे थे अन्य महिला मण्डल अपने ड्रेस कोड़ मे सम्मलित रही पुरुष वर्ग श्वेत परिधान मे थे यह ड्रेस कोड सभी के आकर्षण का केंद्र रहा धर्म चक्र शहनाई वादक व समाज के गंणमान्य व्यक्ति सरोपा बांधे शोभा को पुलकित कर रहे थे सुकुमाल महिला मण्डल घोष व मिलिटेरी बैंड की मधुर ध्वनि पर युवक भक्ति मे झूम रहे थे ऐसी आलोकिक शोभायात्रा सचमुच मनोरम लग रही थी
शोभायात्रा का स्वागत
नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुयी शोभायात्रा मे नगर वासियो ने पलक फावडे बिछा दिये जगह जगाह स्वागत द्वार व रंगोली सजी हुयी थी अपने आवास पर सभी ने श्रीजी की मंगल आरती की व गुरु माँ संघ की भव्य आगवानी की गणमान्य व्यक्तियो ने सेवा का यह अवसर पाकर अपने को धन्य समझा चिलचिलाती धूप मे आस्था का ज्वार कम नहीं कर पायी
पुलिस जाप्ता रहा तैनात
शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन की जागरूक एवम सजग व्यवस्था रही यातायात प्रभारी सुरेंद्र सिंह की अगुवाई मे सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही प्रशासन द्वारा दिये गये सहयोग के लिये वर्षायोग समिति ने आभार जताया
दीक्षा जयंती समारोह
8 oct को विशुद्ध सभागार मे आर्यिका श्री विज्ञमति माताजी विशोर्य मति माताजी विजीतमति माताजी विदितमति माताजी विराटमति माताजी व विकर्षमति माताजी का 12 वा दीक्षा दिवस मनाया जायेगा इस अवसर पीआर अनेक कार्यक्रम आहूत होगे इस आयोजन मे श्री एनके जैन चेयरमैन नेशनल कमीशन माइनॉरटी एजुकेशन इन्स्टीयूट मुख्य अतिथि होगे
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
वर्षायोग समिति के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया भक्ति से सराबोर इस आलोकिक महोत्सव मे गिरनार गौरव आचार्य श्री निर्मलसागर जी महाराज की परम शिष्या भारत गौरव गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी संघ का सानिध्य मिला विधान श्री सुरेश जी शास्त्री निवाई के कुशल मार्गदर्शन मे हुआ व केशव एंड पार्टी भोपाल की स्वर लहरियों के बीच नमोकर मंत्र की पूर्णाहुति पर अग्नि कुमार देवो की प्रतिकात्मक वेश्भूषा मे भक्तो द्वारा यज्ञ मे आहुती देकर विश्व शांति की कामना की
कार्यक्रम की कड़ी मे हवन पूर्णाहुति उपरांत भगवान आदिनाथ की अष्ट धातु की प्रतिमा को मंत्रोचार के साथ आलोकिक मानव चालित रथ मे विराजित कर राकेश बाकलीवाल के मार्गदर्शन मे रथयात्रा आरभ हुयी वही गुरूवार रणथभोर नवयुयक मण्डल के सदस्य भक्ति भाव के साथ रथ खीच रहे थे अध्यक्ष महोदय व अन्य इन्द्र परिवेश मे चवर ढुला रहे थे अन्य महिला मण्डल अपने ड्रेस कोड़ मे सम्मलित रही पुरुष वर्ग श्वेत परिधान मे थे यह ड्रेस कोड सभी के आकर्षण का केंद्र रहा धर्म चक्र शहनाई वादक व समाज के गंणमान्य व्यक्ति सरोपा बांधे शोभा को पुलकित कर रहे थे सुकुमाल महिला मण्डल घोष व मिलिटेरी बैंड की मधुर ध्वनि पर युवक भक्ति मे झूम रहे थे ऐसी आलोकिक शोभायात्रा सचमुच मनोरम लग रही थी
शोभायात्रा का स्वागत
नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुयी शोभायात्रा मे नगर वासियो ने पलक फावडे बिछा दिये जगह जगाह स्वागत द्वार व रंगोली सजी हुयी थी अपने आवास पर सभी ने श्रीजी की मंगल आरती की व गुरु माँ संघ की भव्य आगवानी की गणमान्य व्यक्तियो ने सेवा का यह अवसर पाकर अपने को धन्य समझा चिलचिलाती धूप मे आस्था का ज्वार कम नहीं कर पायी
पुलिस जाप्ता रहा तैनात
शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन की जागरूक एवम सजग व्यवस्था रही यातायात प्रभारी सुरेंद्र सिंह की अगुवाई मे सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही प्रशासन द्वारा दिये गये सहयोग के लिये वर्षायोग समिति ने आभार जताया
दीक्षा जयंती समारोह
8 oct को विशुद्ध सभागार मे आर्यिका श्री विज्ञमति माताजी विशोर्य मति माताजी विजीतमति माताजी विदितमति माताजी विराटमति माताजी व विकर्षमति माताजी का 12 वा दीक्षा दिवस मनाया जायेगा इस अवसर पीआर अनेक कार्यक्रम आहूत होगे इस आयोजन मे श्री एनके जैन चेयरमैन नेशनल कमीशन माइनॉरटी एजुकेशन इन्स्टीयूट मुख्य अतिथि होगे
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

