योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी क्षेत्र में अल्प प्रवास पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोहरी नगर में जोरदार स्वागत किया गया। नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा सिंधिया का स्वागत किया लेकिन मुख्य मुद्दा से दूर भागते रहे देखे।पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया।ऐसे ही नजर पोहरी में देखने को मिला जब पोहरी में स्वागत के बाद भावखेड़ी जाते समय पोहरी नगर के न्यूज़ चैनल के पत्रकारों द्वारा कर्ज माफी के बारे में सवाल किया तो पूर्व सांसद ने जबाब दिए बिना ही चलते बने जब पत्रकारों ने कुछ और बात की लेकिन जबाब देने की जगह दूर भागते पूर्व सांसद पोहरी में नजर आए यदि बात करे तो जिन किसानों की दम मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है उन किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए पूर्व सांसद को समय नही था

