भटनावर में सिंधिया जी का युवा नेता अरविंद दूल्हारा ने किया जोरदार स्वागत 



योगेन्द्र जैन पोहरी:-पोहरी नगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नगर आगमन पर जोरदार स्वागत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पोहरी विधानसभा से होते हुए श्योपुर जाते समय मोहना रोड से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत कार्यकर्तो द्वारा किया गया जगह जगह स्वागत द्वार बनाया गए
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भटनावर में पूर्व केंद्रीय मंत्री का अनोखो अंदाज में युवा नेता अरविंद दूल्हारा की टीम एव हजारों की संख्या में ग्रामीण जन हाथ मे सिंधिया के फोटो लेकर एव महिला पुष्प बारिश से पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत किया गया ।इसी दौरान सिंधिया को क्षेत्र की समस्या से भी अबगत कराया गया इस मौके पर युवा नेता अरविंद दूल्हारा के साथ कल्याण सिंह वर्मा दूल्हारा,हामिद खान पूर्व सरपंच झिरी,मुकेश रजक,शोभा धाकड़ दुलहरा, सुल्तान पिपरघर,मनोज ओझा ,गिर्राज राठौर ,विजय खटीक आदि मौजूद थे


अंसारी परिवार ने किया जोरदार स्वागत- पोहरी नगर में सिंधिया समर्थकों की कमी नही है ऐसा ही एक अंसारी परिवार द्वारा मैन चौराहा पर किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी एव परवेज अंसारी द्वारा भी जोर द्वारा स्वागत किया गया

जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना ने किया जोरदार स्वागत- पोहरी नगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बैराड़ रोड पर जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना एव उनकी टीम द्वारा जोरदार स्वागत किया गया एव  क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते फसलों के नुकसान के बारे में अवगत कराया गया 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.